जनपद हापुड़ में आरबीआई की गाइड लाइन के अनुसार आज से बैंकों में दो हजार रुपये के नोट बदलने शुरू हो जाएंगे। प्रत्येक बैंक में दो काउंटर से एक व्यक्ति प्रतिदिन 20 हजार रुपये तक बदल सकेगा। दिव्यांग और महिलाओं के लिए अलग काउंटर बनाए जा रहे हैं।
दो हजार रुपये के नोट वापस लिए जाने के निर्णय ने लोगों को नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी की याद ताजा कर दी हैं। मंगलवार से बैंकों में नोट बदलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। ऐसे में उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए बैंकों ने तैयारी कर ली है।
बैंकों में खाताधारक दो हजार के कितने भी नोट जमा कर सकते हैं। लेकिन एक दिन में एक व्यक्ति अधिकतम दस नोट यानि बीस हजार रुपये बदल सकता है। इसके लिए बैंकों में अतिरिक्त काउंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक बैंक में दो काउंटर से एक व्यक्ति प्रतिदिन 20 हजार रुपये तक बदल सकेगा। इसके लिए बैंकों में तैयारी कर ली गई है। सीधे लाइन में लगकर बिना किसी फार्म भरे नोट बदल सकेंगे।
केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजन प्रभाकर ने बताया कि दो हजार के नोट का चलन बाजार में पहले से ही कम हो गया है। ऐसे में बहुत कम लोगों के पास ही यह नीट है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं सितंबर 2023 तक यह नोट वैध है। इस दौरान कभी भी अपने खाते में रकम जमा कर सकते हैं या 20 हजार रुपये प्रतिदिन बदल सकते है।