हापुड़ में एआरटीओ कार्यालय में वाहन संबंधी काम के लिए लोगों की सुविधा के लिए जरूरी कदम उठाया है। जिले के पूर्व सैनिकों, वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों और महिलाओं को एआरटीओ कार्यालय में डीएल, फिटनेस, पंजीयन आदि कार्यों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। परिवहन आयुक्त के आदेश के बाद कार्यालय में इनके लिए अलग काउंटर बनाया गया हैं, जहां बैठने की भी व्यवस्था रहेगी।
जिले में करीब 6200 पूर्व सैनिक, 21 मान्यता प्राप्त पत्रकार और हजारों की संख्या में वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं हैं। मेरठ रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और नवीनीकरण, वाहन फिटनेस और पंजीयन कराने के लिए पहुंचते हैं। परिवहन आयुक्त के आदेश के बाद अब कार्यालय में सैनिकों, वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों और महिलाओं के लिए अलग काउंटर बनाया गया है। एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह ने बताया कि कार्यालय में अलग काउंटर स्थापित कर दिया गया है।