जनपद हापुड़ में जिला न्यायालय के निर्माण की कवायद जिला प्रशासन ने तेज कर दी है। गांव अच्छेजा में भवन का निर्माण कराने के लिए जिला प्रशासन ने 25 एकड़ भूमि चिन्हित की थी। जिसकी 61 किसानों से अधिग्रहण को लेकर जिला प्रशासन ने सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर कराए गए थे।
हापुड़ – पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार आवासीय योजना में जिला न्यायालय भवन बनाने के लिए भूमि चिन्हित की गई थी, लेकिन इस भूमि का बजट करीब 281 करोड़ का बन रहा था। जिसके बाद शासन ने जिला प्रशासन को सस्ती भूमि तलाशने के निर्देश दिए थे।
जिला प्रशासन ने अच्छेजा गांव में 25 एकड़ भूमि की तलाश की। हैं। भूमि से जुड़े किसानों ने सर्किल रेट से 3.99 गुना मुआवजा दिए जाने पर सहमति रही। कुल मिलाकर 84 करोड़ में इस भूमि की खरीद की जाएगी।
किसानों की सहमति मिलते ही जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित पहल शुरू कर दी है। सभी किसानों से सहमति पत्र हस्ताक्षर करा लिए गए हैं। भूमि खरीद की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर मेरठ मंडलायुक्त को भेजा है। मेरठ मंडलायुक्त के हस्ताक्षर के बाद यहां से प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा और भूमि खरीद के लिए धनराशि निर्गत की जाएगी।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि जिला न्यायालय के लिए अच्छेजा की भूमि पूरी तरह से उपयुक्त है। किसानों से सहमति मिलने के बाद जिला प्रशासन की मंशा है कि इस भूमि पर जल्द से जल्द निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। कार्य में तेजी के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।