वरिष्ठ डॉक्टर ने स्कूल में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन, बच्चों को भेंट किया फर्नीचर
हापुड़। दयानंद प्राईमरी पाठशाला रघुवीर गंज हापुड़ में बृहस्पतिवार दोपहर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अशोक ग्रोवर ने अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मनाया।
साथ ही साथ स्कूल में कार्यक्रम भी आयोजित कराए। इस दौरान बच्चों को बैठने के लिए 12 कुर्सी, तीन मेज, एक अलमारी भेंट की गई।
इनरव्हील क्लब हापुड़ की अध्यक्षा डॉ पूनम गोवर के नेतृत्व में स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के बीच निबंध, आर्ट, कविता, बुक रीडिंग प्रतियोगिता कराई गई। इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर प्रतिभा दिखाई।
डॉ पूनम ग्रोवर ने कहा कि पुस्तकों के माध्यम से हमारे ये बच्चे भी बड़े मुकाम को प्राप्त कर सकते हैं। क्लब के माध्यम से बच्चों के लिए लाईब्रेरी बनाकर दे रहे हैं।
इसमें नन्हे कर्णधार अपना ज्ञानवर्धन कर पाएंगे। अध्यापिका कमलदेवी सक्सेना ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान श्वेता माहेश्वरी, पूनम आहूजा, प्रियंका कंसल, डॉ अशोक ग्रोवर आदि मौजूद रहे।