79वें स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अभियान, शहीदों की स्मृति में अमृत सरोवर पर जलाए जाएंगे दीये
गढ़मुक्तेश्वर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान को यादगार बनाने के लिए प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। यहां महिलाएं, बच्चे और युवा तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर स्वतंत्रता पर्व को उत्सव के रूप में मना सकेंगे।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है, बल्कि स्वच्छता और सहभागिता को भी बढ़ावा देना है।
🗣️ एडीओ पंचायत ने दिए निर्देश
एडीओ पंचायत अमित कुमार ने बताया कि अभियान को प्रभावी और सफल बनाने के लिए सभी ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित कर दिया गया है। प्रत्येक पंचायत में एक विशिष्ट स्थान पर सेल्फी प्वाइंट तैयार किया जाएगा।
“सेल्फी प्वाइंट के ज़रिए ग्रामीणों, विशेषकर युवाओं और महिलाओं को अभियान से जोड़ा जाएगा। यह आयोजन एक सामूहिक स्मृति बन जाएगा,” — अमित कुमार, एडीओ पंचायत
![]()
🕯️ अमृत सरोवर पर शहीदों के नाम जलेंगे दीये
सभी पंचायतों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि 14 अगस्त की शाम को अपने-अपने अमृत सरोवर पर एक दीया शहीदों के नाम पर जलाया जाए। यह प्रतीकात्मक क्रिया स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में की जाएगी और ग्रामवासी सामूहिक रूप से इसमें भाग लेंगे।
मुख्य बिंदु (Highlights):
- स्वतंत्रता दिवस पर ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान के अंतर्गत गांवों में बनेगा सेल्फी प्वाइंट
- युवा, महिलाएं और बच्चे लेंगे उत्साहपूर्वक भाग
- ग्राम पंचायत सचिवों को दिए गए आवश्यक निर्देश
- 14 अगस्त को अमृत सरोवर पर शहीदों को समर्पित होगा दीपदान