हापुड़ में चमरी और लज्जापुरी में सरकारी भूमि पर बने मकानों को ध्वस्त कराने के लिए शुक्रवार को नगर पालिका की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची। बुलडोजर देख अतिक्रमण करने वालों के पसीने छूट गए। जिसके बाद अतिक्रमण करने वाले भवन स्वामियों ने स्वयं कब्जा हटाना शुरू कर दिया। वहीं, पालिका की टीम भवन स्वामियों को दो दिन का समय देकर लौट गई। अगर कोई रह जाता है तो ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाए गए मकानों को ध्वस्त करने के लिए नगर पालिका ने पूर्व में ही 111 भवन स्वामियों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था। जिसके बाद करीब 50 भवन स्वामियों ने कब्जा हटा लिया, लेकिन शेष भवन स्वामियों द्वारा अभी भी अतिक्रमण किया हुआ है।
इस संबंध में बृहस्पतिवार को नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण करने वाले भवनों पर निशान लगाकर तीन दिन में अतिक्रमण हटाने की मौहलत दी थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया था। शुक्रवार सुबह नगर पालिका की टीम बुलडोजर के साथ अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए पहुंची। जिसे देखकर भवन स्वामियों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया। उन्होंने स्वयं ही सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।
एसडीएम/नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि अतिक्रमण करने वाले भवन स्वामियों को स्वयं कब्जा हटाने के निर्देश दिए जा चुके हैं, जिसके बाद लोग स्वयं अतिक्रमण हटाने लगे हैं। अगर इसके बाद भी कोई शेष रह जाता है तो ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।