हापुड की रेलवे लाइनों पर निराश्रित पशुओं व लोगों के आवागमन को रोकने और ट्रेनों की रफ्तार बरकरार के लिए रेलवे द्वारा 3.5 करोड़ रुपये की लागत से दीवार का निर्माण कराया जाएगा। रेलवे लाइन के दोनों तरफ दीवार बनेगी। पिलखुवा व बाबूगढ़ क्षेत्र में कार्य चल रहा है, शेष स्थानों पर भी जल्द दीवार बनाने का कार्य किया जाएगा।
ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रेलवे लाइनों पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। वहीं, रेलवे फाटकों को खत्म कर उनके स्थान पर अंडरपास बनाए जा रहे हैं। लेकिन रेलवे लाइन पर आवारा पशुओं के आवागमन अन्य कारणों से हादसे तो होते ही हैं। इससे ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होता है। ट्रेनों की रफ्तार भी कम हो जाती है। ऐसे में दीवार बनने से इन घटनाओं को भी रोका जा सकेगा।
ऐसे में रेलवे ने ट्रैक के दोनों तरफ सात-साथ फुट उंची दीवार बनवाने का निर्णय लिया है। बाबूगढ़ व पिलखुवा क्षेत्र में दोनों तरफ सात फुट ऊंची कंक्रीट की दीवार का निर्माण किया जा रहा है। दोनों स्थानों पर करीब 4.5 किलोमीटर दूरी में दीवार का निर्माण होगा, जिस पर रेलवे द्वारा करीब 3.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
कार्य निरीक्षक वीके त्यागी का कहना है कि रेलवे लाइन पर लोगों और आवारा पशुओं के आवागमन को रोकने के लिए दीवार का निर्माण कराया जा रहा है। आने वाले दिनों में गढ़ से गाजियाबाद के बीच दीवार का निर्माण होना हैं।