हापुड़ में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए आज जिले में मतदान होना है। इसके मद्देनजर पुलिस ने जिले की सीमाओं को सील कर दिया है। जिले की सीमाओं पर सुरक्षा कर्मी तैनात किये गए है। पुलिस सीमाओं पर संदिग्ध वाहनों व लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए है। वहीं, खुफिया विभाग की टीम भी सक्रिय कर दी गई हैं। पुलिस अधिकारियों दावा है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
जिला पुलिस ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर जिले की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि संदिग्ध वाहनों व लोगों पर कड़ी निगाह रखी जाए। किसी भी हालत में आपत्तिजनक वस्तु जिले में प्रवेश न कर पाएं। जिलेभर में पुलिस ने 23 स्थानों पर बैरियर लगवाकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। इन सीमाओं पर 14 पिकेट चेकिंग के लिए लगवाई गई हैं।
पुलिस ने जिलेभर के विभिन्न होटलों की जांच कर यहां रुकने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ-साथ बाजारों में भी पुलिस गश्त कर रही है। मतदाताओं को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिले की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संदिग्ध लोगों और वाहनों की लगातार चेकिंग के निर्देश दे दिए गए हैं। चेकिंग के दौरान अगर लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।