जनपद हापुड़ में सीसीएसयू से संबद्ध जिले के कॉलेजों में शुक्रवार को दूसरी ओपन मेरिट में चयनित छात्रों ने दाखिले लिए। साथ ही प्रतिक्षा सूची भी तैयार की गई। इस मेरिट के प्रवेश की अंतिम तिथि शनिवार है। ऐसे में दूसरी मेरिट लिस्ट में दाखिले के लिए छात्रों के पास आज अंतिम मौका है। जल्द से जल्द छात्र प्रवेश करा ले।
एडेड सीटें लगभग फुल हो चुकी है, अब सेल्फ फाइनेंस में प्रवेश को लेकर मारामारी मची है। अब सेल्फ फाइनेंस सीटों पर प्रवेश बढ़ेंगे। स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है, एडेड कॉलेजों की सीटें लगभग पूरी हो चुकी हैं। जिन छात्रों ने अभी तक पंजीकरण नहीं किए थे। उन्हें भी पोर्टल खोलकर मौका दिया गया, जो अब प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं।
इन दिनों छात्र अच्छे सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों की तैयारी में हैं। एडेड कॉलेजों ने भी अपने यहां सेल्फ फाइनेंस के कोर्स शुरू किए हुए हैं। ऐसे में प्राइवेट कॉलेजों में मुसीबतें बढ़ गई हैं। कई कॉलेज ऐसे हैं, जिनमें एडमिशन का कोरम भी पूरा नहीं हो पा रहा है। कुछ कॉलेज संचालकों ने अपने कॉलेजों को स्कूलों में तब्दील करना भी शुरू कर दिया है ।
स्पोर्टस कोटे से एडेड सीटों पर अभी प्रवेश चल रहे हैं, कुछ कॉलेजों में बीए में भी एडेड की सीटें बची हुई हैं। उधर, प्राइवेट सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों ने फिर से पंजीकरण पोर्टल खोलने के संबंध में सीसीएसयू को पत्र लिखा है। ताकि उनके यहां एडमिशन का कोरम पूरा हो सके।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो.नवीन चंद्र- ने बताया की दूसरी मेरिट में चयनित छात्र शनिवार को एडमिशन ले सकते हैं। प्रतिक्षा सूची में शामिल छात्र भी एडमिशन लें, इसकी तैयारियां पूरी हैं। छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।