जनपद हापुड़ में दीपावली और छठ पूजा पर घर जाने के लिए अभी से ही पूर्वांचल, बिहार व अन्य जिलों को जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो गए हैं। ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी मचने लगी है।
पर्व मनाने के लिए बाहरी जिलों और राज्यों में रहने वाले लोग घरों की तरफ रुख करते हैं और परिवार के साथ त्योहार मनाते हैं। 12 नवंबर को दीपाली है और इसके बाद छठ पूजा का पर्व है। ऐसे में समय से पहले घर जाने के लिए ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और सीट के लिए मारामारी मची रहती है।
अयोध्या एक्सप्रेस, कांशी विश्वनाथ, अवध असम एक्सप्रेस ‘सहित कई ट्रेनों में 100 से भी अधिक वेटिंग चल रही है। पद्मावत एक्सप्रेस और गरीब रथ में तो वेटिंग 200 पार पहुंच गई है। ऐसे में त्योहार स्पेशल ट्रेन के संचालन से यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि त्योहार पर ट्रेनों में भीड़ से । होने वाली परेशानी से बचने के लिए यात्रियों ने रिजर्वेशन करा लिए हैं, जिस कारण अभी से कुछ ट्रेनों में सीटों पर लंबी वेटिंग दिख ‘रही है। यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए दो त्योहार स्पेशल ट्रेन का अलग-अलग तिथियों में संचालन शुरू किया है।