जनपद हापुड़ के रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनें में सीटें फुल हो गई हैं लेकिन, अभी तक हापुड़ ठहरने वाली होली स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन होने शुरू नहीं हो पाए हैं।
होली जैसे बड़े त्योहार पर घर जाने वाले लोगों की ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। हर कोई अपनों साथ होली मनाने के लिए जाने के लिए यात्री दो माह पहले से ही ट्रेनों में टिकट बुक कराना शुरू कर देते हैं।
जिसके चलते ट्रेनों में सीटे भर जाती हैं। वर्तमान में यहीं स्थिति देखने को मिल रही है। लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में 250 से 300 तक की वेटिंग चल रही है। यात्रियों को अब लगने लगा है कि उनका टिकट अब कंफर्म नहीं होगा।
अब उन्होंने रेलवे बोर्ड द्वारा चलाई गई होली स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कराने के लिए इंतजार करना शुरू कर दिया है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर एक ही होली स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिया गया है।
यह ट्रेन आनंद विहार से सहरसा तक जाएगी और इसका संचालन दो मार्च से शुरू हो जाएगा। लेकिन, अभी तक ट्रेन में रिजर्वेशन होने शुरू नहीं हो सके है। आने वाले समय में घर जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
टिकट न मिल पाने के कारण उन्हें अन्य संसाधनों से अपनी घर पर जाना होगा। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन कब से शुरू होंगे इसकी अभी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही रिजर्वेशन होने शुरू हो जाएंगे, यात्रियों को जानकारी दे दी जाएगी।