हापुड़ में चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है और आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। चुनाव के दौरान अगर कोई प्रत्याशी वोटर को रिझाने के लिए आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो पकड़ में आ जाएगा। चुनाव आयोग ने इसके लिए सी विजिल एप सेवा शुरू की है।
आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए ‘सी-विजिल एप शिकायतों के समाधान का बेहतरीन जरिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए सी-विजिल एप लांच किया है। इसके माध्यम से कोई भी आदमी शिकायत कर सकता है। चुनाव के दौरान शराब बांटना, रुपये बांटना, साड़ी या अन्य वस्त्र, मिठाई बांटकर प्रत्याशी वोटरों का लुभाने का प्रयास करते हैं। कभी-कभी प्रत्याशी अपने समर्थन में मतदान के लिए धमकी या आपत्तिजनक भाषण का भी प्रयोग करते हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए निर्वाचन आयोग सी विजिल एप से प्रत्याशियों पर नजर रखेगा। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग ने सी विजिल एप जारी किया है। आम नागरिक को अगर चुनाव के दौरान कोई भी गलत गतिविधि दिखाई देती है तो वह इस एप के माध्यम से शिकायत कर सकता है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए एप को कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है, जिसके बाद एप सक्रिय हो जाएगा। चुनाव के दौरान यदि कोई प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो वह व्यक्ति फोटो या विडियो एप पर डाल सकता है। शिकायत ऑनलाइन होते ही जीपीएस लोकेशन से ट्रेक कर स्क्वॉयड टीम 15 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच जाएगी और शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस संबंध में टीम के लीडर को मौके स ही आयोग को शिकायत का सही या गलत होने की भी जानकारी दी जाएगी।
एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा सी विजिल एप जारी किया गया है, जिसके माध्यम से लोग प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता उल्लंघन की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे।