हापुड़ तगासराय में लगे 250 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर का फाल्ट कर्मचारी नहीं ढूंढ पाए, परेशान लोगों ने उच्चाधिकारियों को फोन मिला दिए। इस पर एसई, एक्सईएन समेत तीन एसडीओ और तमाम क्षेत्र के अवर अभियंता फाल्ट ढूंढने मोहल्ले में पहुंचे, इस दौरान लोगों में पनप रहा आक्रोश भी उन्हें झेलना पड़ा।
बिजली व्यवस्था ठप होने पर निगम के कई जिम्मेदारी अधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं। तगासराय के लोगों का आरोप था कि दो दिन से बिजली नहीं आ रही। इस पर किसी ने अधीक्षण अभियंता को सूचना दी।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। वह खुद ही मोहल्ले में पहुंच गए। इसकी सूचना पर अधिशासी अभियंता, तीनों एसडीओ और पांच से अधिक अवर अभियंता समेत लाइनमैनों की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
लेकिन घंटों की खोज के बाद भी फाल्ट नहीं मिल सका। बताया गया कि ट्रांसफार्मर में कोई डेड फाल्ट था, जो जंफर तो नहीं फूंक रहा था। लेकिन फीडर को प्रभावित कर रहा था। देर रात तक इसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा था।