जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में दिसंबर में रात के समय पाला पड़ने और सर्द हवाओं का एहसास एकदम से बढ़ा दिया है। ऐसे में निराश्रित लोगों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ठंड से बचाव के लिए पालिका स्तर से गंगा नगरी में अस्थायी रेन बसेरे बनाए गए हैं।
सर्द हवाओं की वजह से शहर में ठिठुरन बढ़ गई है। सर्द हवाओं के साथ गलन भी बढ़ रही है। सुबह शाम कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। जिससे लोग काफी परेशान भी हैं। ऐसे में ठंड से बचने के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की जाती है। ताकि लोग सर्द रात में बाहर सोने को मजबूर न हो।
इसी के चलते बुधवार की देर शाम एसडीएम साक्षी शर्मा ने पालिका ईओ मुक्ता सिंह को साथ लेकर ब्रजघाट में महिलाओं और पुरुषों के लिए बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने कहा कि रैन बसेरों में रुकने वालों की आईडी अवश्य जमा कराई जानी चाहिए। उनके लिए साफ बिस्तर, स्वच्छ पेयजल, शौचालय समेत अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखीं जाएं।
एसडीएम ने पालिका ईओ को निर्देशित किया कि रात के समय गंगानगरी में कोई भी निराश्रित व्यक्ति टीन शेड अथवा दुकानों के बाहर, सड़क किनारे सोता हुआ नहीं मिलना चाहिए। अभियान चलाकर ऐसे लोगों को रैन बेसरों में पहुंचाया जाए।