जनपद हापुड़ में जामिया अरबिया खादिमुल इस्लाम में अफसरों की टीम ने सर्वे किया।
मंगलवार को एसडीएम दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम और ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर देशराज वत्स के साथ जामिया अरबिया खादिमुल इस्लाम मदरसा पहुंचे।
इस दौरान टीम ने मदरसे का भौतिक सत्यापन भी किया। टीम ने वहां मौजूद प्रबंधक और अध्यापकों से भी बातचीत की। टीम ने 12 बिंदुओं पर सर्वे किया।
एक घंटे तक टीम ने जांच पड़ताल की। एसडीएम ने क्लास रूम में जाकर जांच पड़ताल की। साथ ही मेस में जाकर खाने की व्यवस्था देखी।
उन्होंने वहां दस्तावेज भी जांची। इसके बाद सभी बिन्दुओं की जानकारी लेकर टीम वापिस लौट गई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी मौजूद रहा।