हापुड़ में चीन के मांझे की बिक्री की जानकारी मिलने पर बुधवार को एसडीएम सदर ने नगर पालिका अधिकारियों के साथ मिलकर पतंग की दुकानों पर छापा मारा। लेकिन दूसरे दिन भी अधिकारियों को सफलता हाथ नहीं लगी। मोहल्लों में घरों से चीनी मांझा की बिक्री की सूचनाएं भी अधिकारियों को दी गई हैं। वहां से भी कुछ हाथ नहीं लगा है।
स्वतंत्रता दिवस से पहले चीनी पतंग डोर (चीनी मांझा) बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है क्योंकि इस समय पतंग उड़ाने की परंपरा आम है। इस समय पतंग व मांझों का कारोबार गर्म हो गया है। बाजारों में साधारण डोर के साथ चोरी-छिपे चाइनीज मांझा बिक रहा है। जिसको लेकर शहर में जानलेवा चीनी मांझे की खोज में बुधवार को एसडीएम और नगर पालिका की टीम ने अभियान चलाया। चीनी मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
नगर में धड़ल्ले से चीनी मांझे की बिक्री हो रही हैं, लेकिन अधिकारियों को छापे के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है। बुधवार को भी एसडीएम सदर शुभम श्रीवास्तव व नगर पालिका के अधिकारियों ने दुकानों पर छापा मारा। करीब डेढ़ घंटे की कार्यवाही के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा है। अधिकारियों ने तगासराय, गोल मार्केट, पुराना बाजार, सर्राफा बाजार, चंडी रोड, फ्री गंज रोड, गढ़ गेट व मेरठ गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में जांच की है।
एसडीएम शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पालिका के चार अधिकारियों की टीम को लगाया है, जो रक्षाबंधन तक प्रतिदिन सुबह से लेकर रात तक क्षेत्रों में कार्यवाही करेंगे।