हापुड़। धौलाना एसडीएम शुभम श्रीवास्तव ने रविवार को विभागीय अधिकारियों के साथ पिलखुवा क्षेत्र के कई स्थानों का दौरा किया। दौरे के दौरान एसडीएम ने पिलखुवा क्षेत्र में जलभराव संभावित क्षेत्र शिवाजी नगर, सादिकपुर, प्रहलाद नगर, गांधी कॉलोनी आदि का निरिक्षण कर सफाई व सीवरेज व्यवस्था, जल निकासी नालों की सफाई और बरसात का पानी निकालने के लिए की गई जल निकासी व्यवस्था का मौके पर जायजा लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को शहर के कई निचले स्थानों पर जल निकासी व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी स्थान पर बरसात के पानी का ठहराव नहीं होना चाहिए।
रिहायशी क्षेत्रों में जलभराव से जल जनित बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि जल की निकासी होते ही उक्त स्थान की तत्काल सफाई करवाएं।
एसडीएम ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और कर्मचारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि बरसात के पानी का कहीं पर भी जलभराव या ठहराव न हो।
निचले एरिया में कहीं पर भी बरसात के कारण जलभराव होने पर तत्काल बरसात का जल निकालने की व्यवस्था करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।