हापुड़ में दिल्ली रोड पर चमरी मोहल्ले के बाहर पुलिस द्वारा बंद किए गए कट का शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जहाँ कई ई-रिक्शा सड़क पर विपरीत दिशा में दौड़ते मिले। जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
दिल्ली रोड स्थित ग्राम चमरी के मुख्य मार्ग के सामने पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर कट बंद कर दिया गया था। लिए पुलिस द्वारा बंद किए गए कट को खुलवाने के लिए लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। यहां से रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है। कट बंद हो जाने से लोगों को एसएसवी डिग्री कॉलेज के सामने या दिल्ली की तरफ लगभग 500 मीटर आगे से घूम कर आना पड़ता है। विरोध में मोहल्ले के लोगों के साथ दुकानदारों ने सीओ से शिकायत की थी। क्षेत्राधिकार द्वारा दो से तीन दिन के अंदर कट खुलवाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कट नहीं खुल सका है, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से भी इसकी शिकायत की गई।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार शाम एसडीएम सदर शुभम श्रीवास्तव निरीक्षण करने पहुंचे तो कई ई-रिक्शा सड़क पर विपरीत दिशा में दौड़ते मिले। एसडीएम शुभम श्रीवास्तव का कहना है कि निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर राधेलाल त्यागी, संजय त्यागी, अनुज त्यागी, संजय शर्मा, शैंकी त्यागी, अजय त्यागी, अनुज कुमार, सईद आदि मौजूद रहे।