जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कांवड़ यात्रा के सकुशल आयोजन के लिए सोमवार को एसडीएम ने पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा निगम, नगर पालिका ईओ, पंचायत राज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की अनुमति के बिना कोई शिविर नहीं लगेगा। बिजली कनेक्शन की भी जांच होगी।
कांवड़ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए प्रशासन भी रणनीति बनाने में जुटा है। इस बार सेवा शिविर लगाने वालों को प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति के शिविर नहीं लगने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस बार 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। सभी अपने क्षेत्र में लगने वाले शिविरों की सूची, आयोजकों के मोबाइल नंबर के साथ तैयार करके उनके कार्यालय में जमा कर दें। कांवड़ सेवा शिविर सड़क से 20 फुट की दूरी पर लगाए जाएंगे। शिविर बाई तरफ ही लगाये जाये। शिविर का अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर भौतिक निरीक्षण भी करें। वहां सफाई की समुचित व्यवस्था एवं अस्थाई विद्युत कनेक्शन लिया गया है अथवा नहीं इसकी जांच संबंधित अधिकारी द्वारा जरूर की जाए। एसडीएम ने कहा कि हाईटेंशन लाइन के नीचे या ट्रांसफार्मर के पास शिविर न लगाया जाए। साथ ही वहां अग्निशमन उपकरणों की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ मार्ग में बिजली के खंभों पर पॉलीथिन जल्द से जल्द लगवाई जाए। ताकि बरसात्त के मौसम में करंट लगने की संभावना न रहे। उन्होंने बताया कि शिव भक्तों के लिए लगाए जाने वाले शिविरों में खाद्य सामग्री की भी समय-समय पर जांच की जाएगी। पालिका, ग्राम पंचायत स्तर से सड़क पर साफ-सफाई की व्यवस्था करें। स्वास्थ्य विभाग सभी शिविरों में एंटी वैनम इंजेक्शन की व्यवस्था कराए। बैठक में सीओ आशुतोष शिवम, पंचायत राज अधिकारी शिवम, अमित कुमार, पालिका ईओ मुक्ता सिंह, डॉ. आनंद मणि समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।