एसडीएम अंकित कुमार के नेतृत्व में पुलिस और नगरपालिका अधिकारियों की एक टीम ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने गोल मार्केट, सर्राफा बाजार, रेलवे रोड समेत कई इलाकों में कार्यवाही की।
गोल मार्केट में एसडीएम अंकित कुमार ने 19 दुकानों पर कार्यवाही की। उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए।
एसडीएम अंकित कुमार ने बताया कि दुकानदार और रेहड़ी चालक अपनी सीमा से बाहर सामान रखकर अतिक्रमण कर रहे थे। इससे राहगीरों और वाहन ड्राइवरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सभी दुकानदारों और रेहड़ी चालकों को कड़ी चेतावनी दी है कि भविष्य में अतिक्रमण करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी और चालान भी काटा जाएगा।
एसडीएम ने कहा कि शहर की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। यह कार्यवाही हापुड़ शहर में अतिक्रमण की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन की एक महत्वपूर्ण पहल है। उम्मीद है कि इस कार्यवाही से शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।