जनपद हापुड़ में सड़क पर शराब पीकर हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने भी प्लान बना लिया है।
72 घंटे पहले से ही पुलिस सड़क पर विशेष निगरानी कर रही हैं। साथ ही ड्रोन से भी तलाश किया जाएगा। इसके लिए सर्किल आफिसर व थानेदारों को सुरक्षा में लगाया गया है।
हापुड़ सिटी में रेलवे रोड, गोल मार्केट व गढ़ दिल्ली मार्ग प्रमुख बाजार में शामिल हैं। गढ़ दिल्ली व मेरठ मार्ग पर शराब की दुकान व बार भी मौजूद हैं।
ऐसे में नव वर्ष के खुमार के चलते लोग सड़कों पर उतर जाते हैं। गाड़ियों के बोनट पर ही खुलेआम शराब चलती है। ऐसे में माहौल खराब न हो, इसके लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सिटी व देहात इलाकों में इन शराबियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अलर्ट है। आगामी 72 घंटे पुलिस इन उत्पातियों पर कहर बनेगी। पुलिस सड़क पर शराब पीने वालों को पकड़कर तुरंत हवालात पहुंचाएगी।