हापुड़ जिले के 43 केंद्रों पर बृहस्पतिवार को हाईस्कूल के विज्ञान और 12वीं की गणित और जंतु विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। दोनों पालियों में 28761 छात्र उपस्थित रहे। विज्ञान और गणित के पेपर कठिन रहे, छात्रों को हल करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने निरीक्षण कर, व्यवस्था परखी। सभी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।
सुबह की पाली में दसवीं के विज्ञान विषय की परीक्षा थी। इसमें 15997 छात्र पंजीकृत थे, जबकि 546 अनुपस्थित रहे। ऐसे में पहली पाली में 15541 छात्रों ने परीक्षा दी। पेपर कठिन रहा, बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। लेकिन दूसरे चरण को हल करने में छात्रों को परेशान होना पड़ा। दूसरी पाली में 12वीं के गणित और जंतु विज्ञान विषय की परीक्षा थी। 43 केंद्रों पर यह पेपर हुआ, जिसमें 13571 छात्र पंजीकृत थे, इस पाली में 261 छात्र अनुपस्थित रहे।
13310 छात्रों ने परीक्षा दी, केंद्र से बाहर आए छात्रों ने बताया कि गणित के पेपर में करीब 20 फीसदी प्रश्न कठिन थे, जिन्हें हल करने में परेशानी हुई। जंतु विज्ञान विषय का पेपर आसान रहा। डीआईओएस पीके उपाध्याय समेत अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं को परखा। दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्वक हुई।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि दोनों ही पालियों की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।