हापुड़। ग्रीष्म अवकाश के बाद मंगलवार से जिलेभर के परिषदीय स्कूल फिर से खुल जाएंगे। इसी के साथ 15 दिवसीय ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत भी होगी, जिसका उद्देश्य शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल से जोड़ना और नामांकन बढ़ाना है।
अभियान के पहले दिन नव प्रवेशित छात्रों का रौली-चंदन का तिलक लगाकर और पुष्प भेंट कर स्वागत किया जाएगा। साथ ही बच्चों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी शुरू कर दिया जाएगा। स्कूलों में कक्षा संचालन प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। मिड डे मील के अंतर्गत बच्चों को हल्का भोजन और खीर परोसी जाएगी।
ड्रॉपआउट और आउट ऑफ स्कूल बच्चों पर विशेष ध्यान
अभियान के तहत शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करें और बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करें। ड्रॉपआउट (स्कूल छोड़ चुके) और आउट ऑफ स्कूल बच्चों की सूची तैयार की जाएगी और उन्हें नियमित रूप से स्कूल लाने के प्रयास किए जाएंगे।
बालिका शिक्षा और वंचित वर्गों पर रहेगा विशेष फोकस
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रीतु तोमर ने बताया कि इस अभियान में जनसंपर्क, जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता पर विशेष जोर दिया जाएगा। बालिका शिक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा मलिन बस्तियों, झुग्गी-झोपड़ियों, रेलवे स्टेशन, ओवरब्रिज के नीचे, ईंट-भट्ठों पर कार्यरत परिवारों तथा जनजातीय समूहों के बच्चों को मुख्यधारा में लाने के प्रयास तेज किए जाएंगे।
साझेदारी से बनेगा भविष्य
स्कूल चलो अभियान में समुदाय, ग्राम प्रधानों, अभिभावकों और स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा ताकि हर बच्चा शिक्षा से जुड़ सके और कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे।