जनपद हापुड़ में गढ़ रोड स्थित देवनंदनी अस्पताल के पास तीन टप्पेबाजों ने बेटे के कष्टों को दूर करने की बात कहकर महिला को झांसे में ले लिया। आरोपियों ने महिला के कानों के कुंडल निकलवा लिए और लेकर फरार हो गए। टप्पेबाजों के जाने के बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ तो महिला बिलख- बिलख कर रोने लगी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला भीमनगर निवासी नीतू बुधवार दोपहर बाजार गई थी। बाजार में खरीदारी के बाद वह वापस घर लौट रही थी। जैसे ही वह देवनंदनी अस्पताल के सामने पहुंची तो तीन टप्पेबाज युवकों ने महिला को रोक लिया और उसके बेटे कष्ट में हैं और वे उनके कष्ट दूर कर सकते हैं यह बात कहते हुए महिला को झांसे में ले लिया।
अपनी बातों में फंसाकर उसके बेटे के कष्ट दूर करने की बात कहकर महिला को सम्मोहित कर लिया। मौका लगते ही आरोपी कान से सोने के कुंडल उतारकर कर फरार हो गए। महिला को होश आने पर उसे ठगी की जानकारी हुआ और बिलख-बिलख कर रोने लगी। आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना हापुड़ देहात पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला से घटना की जानकारी कर आसपास की सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो उसमें आरोपी मिल गए। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।