हापुड़ जिले में मौसम साफ होने के बाद भी ट्रेनों का संचालन सुधर नहीं पा रहा है। बृहस्पतिवार को सत्याग्रह एक्सप्रेस छह घंटे तो जनसाधारण एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके अलावा आला हजरत, अवध असम सहित अन्य ट्रेनें भी देरी से पहुंचीं। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन ठीक नहीं रहा, जिससे यात्रियों को रोजाना ही पानी उठानी पड़ी। मौसम साफ पर रेलयात्रियों को ट्रेनों के संचालन में सुधार की उम्मीद थी, लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी अभी भी जारी है। मौसम के साफ होने के बाद भी ट्रेनों के संचालन में बदलाव नहीं हो पा रहा है, जिस कारण रेल की रफ्तार सुधर नहीं रही है।
बृहस्पतिवार को रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस छह घंटे, सहरसा से आनंद विहार जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों का बुरा हाल हो गया, ट्रेनों की लोकेशन जानने के लिए यात्री पूछताछ केंद्र के चक्कर लगाते रहे और प्लेटफार्म पर ही घंटों इंतजार करना पड़ा।
इसके अलावा लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत, लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से आधा घंटे की देरी से पहुंची। अधिकांश रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय की जगह कई घंटो के विलंब से अपने चल रही हैं। इससे दूर दराज ग्रामीण इलाकों से ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि जगह जगह रेलवे लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। जल्द ही ट्रेनों का संचालन सुधर जाएगा।