हापुड़। लखनऊ रेलमंडल के गोरखपुर-गोंडा व कुसम्ही-गोरखपुर रेलखंड में 14 से 27 अक्तूबर तक मेगा ब्लॉक के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जिसके चलते आज और कल सत्याग्रह एक्सप्रेस 45 मिनट की देरी से आएगी।
लखनऊ रेलमंडल के गोरखपुर-गोंडा व कुसम्ही-गोरखपुर रेलखंड में 14 से 27 अक्तूबर तक मेगा ब्लॉक के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके कारण सत्याग्रह एक्सप्रेस मंगलवार और बुधवार को 45 मिनट देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
मेगा ब्लॉक के कारण रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली (15273) सद्भावना एक्सप्रेस 16 अक्तूबर तक 45 मिनट की देरी से चलेगी। जबकि डिब्रुगढ़ से लालगढ़ को जाने वाली (15909) अवध असम एक्सप्रेस 26 अक्तूबर को एक घंटा देरी से चलेगी।