हापुड़। ट्रेनों का संचालन बिगड़ने से रेलयात्रियों का बुरा हाल है। शुक्रवार को भी कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही हैं। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
रेलवे स्टेशन पर सुबह आने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से नौ घंटे की देरी से चलकर दोपहर बाद रेलवे स्टेशन पहुंची। रक्सौल जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस सुबह 6:49 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन आती है, लेकिन ट्रेन को रोजा से सगौली के बीच बदले मार्ग से चलाया जा रहा है।
जिसके कारण शुक्रवार को ट्रेन अपने निर्धारित समय से नौ घंटे दो मिनट की देरी से चलकर 3:51 बजे रेलवे स्टेशन आई। बनारस से चलकर नई दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से आई।
ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते एक तरफ यात्री जहां ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन पर परेशान होते हैं। वहीं, दूसरी तरफ ट्रेन में सफर करने वालों को भी कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।