हापुड़ में महिलाओं को स्वरोजगार द्वारा जीवन में विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए उन्हें सबल बनाना तथा उनके उत्थान के लिए शिक्षा का मार्ग दिखाना, जिसमे संस्थापिका- डा. रानी पाल, सचिव- राजकुमार, शिक्षिका- दिव्या पाल, एवं सपना पाल का योगदान सराहनीय है।
पिछले 24 वर्षों से “सर्व समाज कल्याण सेवा समिति” (रानी फैंसी सिलाई & ब्यूटीपार्लर) हापुड़ में लगातार कल्याणकारी कार्यों हेतु राज्य सूचना आयुक्त श्री नरेंद्र श्री वास्तव जी एवं श्रम मंत्री श्री जसवीर सिंह जी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।