हापुड़ /गाजियाबाद। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे दो कारों की भिड़ंत हो गई। आगे जा रही क्रेटा कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। तभी पीछे से तेज गति से आई सेंट्रो कार ने क्रेटा में टक्कर मार दी। सेंट्रो कार में सवार चार हापुड़ और एक मेरठ निवासी व्यापारी घायल हो गए। पीआरवी ने सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में डीएमई विजयनगर तिराहे के पास सुबह नौ बजे सेंट्रो कार सामने आगे चल रही क्रेटा कार से टकरा गई। इससे दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं सेंट्रो कार चालक मोहम्मद जैद निवासी शाहजहांपुर थाना किठौर जनपद मेरठ, कार सवार उमर मोहम्मद निवासी सिकंदर गेट बड़ी पट्टी नगर कोतवाली हापुड़, सारिक निवासी मजीदनगर बुलंदशहर रोड हापुड़, रिजवान मोहम्मद निवासी सिकंदर गेट शिवाजीपुरा नगर और अनुज निवासी ग्रीन वैली कोतवाली देहात जनपद हापुड़ घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पीआरवी और क्रासिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के कारण एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद सेे क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि पांचों पैंठ में रेडिमेड पेंट-शर्ट, कपड़े और साड़ियों की दुकान लगाते हैं।
हापुड़ से जैद की कार में सवार होकर पांचों व्यापारी दिल्ली स्थित डांगरोल बाजार में माल खरीदने के लिए निकले थे। विजयनगर तिराहे के नजदीक हादसा हो गया। परिजन घायलों को अपने-अपने जनपदों में ले गए हैं।
रिजवान और मोहम्मद उमर को हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वेव सिटी एसीपी लिपी नगायच ने बताया कि घायलों ने तहरीर नहीं दी है। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लियागया है।