हापुड़ में 28 दिसंबर से संस्कृत भारती का लगेगा आवासीय भाषा प्रबोधन वर्ग
जनपद हापुड़ में संस्कृत भारती हापुड़ के तत्वावधान में 28 दिसंबर से शुरू हो रहे आवासीय भाषा प्रबोधन वर्ग को सफल बनाने के लिए मंगलवार को श्रीचंडी संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हापुड़ में गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यकर्ताओं को दायित्व प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र कुमार ने की। संस्कृत भारती के प्रांत शिक्षण प्रमुख आचार्य कुशल देव ने बताया कि 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक हापुड़ के गुरूकुल महाविद्यालय ततारपुर में संस्कृत भारती का आवासीय वर्ग लगाया जाएगा।
जिसकी तैयारियां चल रही हैं। संस्कृत भारती हापुड़ के सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर वर्ग को सफल बनाने में सहयोग करना है। संस्कृत भाषा जन जन तक पहुंचे। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए वर्ग की व्यवस्था की जाएगी।
संस्कृत भारती के पूर्व जिला संयोजक प्रदीप कुमार आर्य ने कहा कि हम सभी को वर्ग को सफल बनाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा और समाज के सभी लोगों को जोड़कर संपूर्ण नगर में संस्कृत भाषा की अलख जगानी होगी। संस्कृत भारती की महिला प्रमुख मीनाक्षी शर्मा, सह महिला प्रमुख ज्योति शर्मा, डा.वन्दना वशिष्ठ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहीं।