हापुड़ में शासन ने नगर पालिका में साढ़े छह साल से जमे सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजकुमार साढ़े छह साल से हापुड़ में तैनाती थी। अधिकारी के स्थानांतरण के लिए सभासद नितिन पाराशर ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। सभासद की याचिका पर न्यायालय ने आदेश जारी किए, जिस पर शासन ने एक ही पालिका में जमे रहने पर उनका स्थानांतरण लोनी नगर पालिका में कर दिया गया है।
सभासद नितिन पाराशर ने बताया कि सफाई निरीक्षक राजकुमार लगातार शासन के आदेशों का उल्लंघन कर पालिका के स्वास्थ्य विभाग में तैनात थे, जबकि, यह मात्र तीन साल ही यहां तैनात रह सकते थे। इनको मिले क्षेत्रों में गंदगी का अंबार रहता था। बार-बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी। इसलिए तीन साल से अधिक समय से तैनाती का आधार बनाते हुए जुलाई 2024 में उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी। इस पर न्यायालय ने शासन को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था, लेकिन मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके बाद न्यायालय में पुनः अवमानना वाद दायर किया गया। इस पर तीन दिसंबर को संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने सफाई निरीक्षक राजकुमार का स्थानांतरण कर दिया।
ईओ व डिप्टी कलक्टर मनोज कुमार- ने बताया की सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजकुमार का स्थानांतरण शासन ने लोनी पालिका के लिए कर दिया है। न्यायालय के आदेशों का पालन किया गया है।