जनपद हापुड़ के पिलखुवा मे बृहस्पतिवार को नगर पालिका की बोर्ड बैठक हुई, जिसमें लापरवाही बरतने पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दीपक कुमार और सफाई नायक रामकुमार को पालिका सदन ने दो तिहाई बहुमत से कार्यमुक्त कर दिया गया। वहीं, बैठक में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही, रेलवे रोड पर डिवाइडर व ब्रेकर बनाने समेत अन्य विकास कार्यों के प्रस्ताव पर मुहर लगी।
पालिका सभागार में बृहस्पतिवार को निर्धारित समय से करीब 35 मिनट देरी से चेयरमैन विभु बंसल की अध्यक्षता में अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बोर्ड बैठक की शुरूआत की। सबसे पहले सभासद संजय चेतन राणा ने विकास कार्य न कराने और गलत अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। इसके बाद दीपक शुक्ल ने पूर्व बोर्ड बैठक की प्रोसीडिंग्स सभासदों, शासन और कमिश्नर को नहीं पहुंचाने पर नाराजगी जताई।
सभसद अंशुल, प्रदीप, सुशील समेत अन्य ने शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था, कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव न कराए जाने, फोन नहीं उठाने और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। उसके बाद दो तिहाई सभासदों ने सहमति जताते हुए सफाई निरीक्षक दीपक और सफाई नायक रामकुमार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने दोनों को अपने-अपने पदों से कार्यमुक्त कर दिया। साथ ही सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी लिपिक कृष्णपाल को देने के निर्देश दिए। सभासद वरुण ने गोशाला में बंद गायों के लिए शहर में गाड़ी चलाकर रोटी एवं अन्य सामान एकत्र करने का प्रस्ताव रखा, जिसे पास कर दिया गया।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा पालिकाध्यक्ष विभु बंसल– ने बताया की शहर की सफाई, विकास कार्य, शुद्ध पेयजल, गोशाला के लिए चारा, भूसा, पंचवर्षीय स्वकर प्रणाली समेत विभिन्न प्रस्तावों पर विचार किया गया। कई प्रस्तावों को बोर्ड बैठक ने पास किया। सफाई निरीक्षक और सफाई नायक को हटाने का निर्णय लिया गया। सफाई निरीक्षक के तबादले के लिए शासन को रिपोर्ट एवं सदन की कार्यवाही से अवगत कराया जाएगा।