हापुड़ में खराब मौसम की वजह से ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों की परेशानी का सबब बन गई। कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन सुधर नहीं पा रहा है। मंगलवार को संगम, सत्याग्रह, बरेली इंटरसिटी, अवध असम ट्रेन ने दो से चार घंटे तक यात्रियों को इंतजार कराया। सर्द हवाओं के बीच ट्रेनों का इंतजार करते हुए यात्रियों का बुरा हाल हो गया। जिस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
घने कोहरे और खराब मौसम की मार ट्रेनों की आवाजाही पर लगातार पड़ रही है। ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से यात्री भी बेहद परेशान हैं। प्रयागराज से चलकर मेरठ को जाने वाली संगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटे, रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस दो घंटे, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची।
वहीं बरेली से चलकर भुज को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस आधा घंटे, बरेली से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस आधा घंटे, भुज से चलकर बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, जैसलमेर से रानीखेत जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची।