हापुड़ जिले में कोहरे के कारण बिगड़ी ट्रेनों की चाल पटरी पर नहीं लौट पा रही है। बुधवार सुबह कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया तो शाम के समय मौसम खराब होने के कारण ट्रेनें धीमी गति से चली। वहीं वाहनों की रफ्तार भी धीमी कर दी है। ऐसे में रोजाना ट्रेनें देरी से चलकर रेलयात्रियों को बेहाल कर रही है। दैनिक यात्रियों को ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।
प्रयागराज से मेरठ जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस चार घंटे, प्रयागराज से चलकर सहारनपुर को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे, पुरानी दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाली मुरादाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दो घंटे, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट की देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची।
अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटे, आनंद विहार टर्मिनल से बापूधाम मोतिहारी जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा, भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटे, लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, जैसलमेर से काठगोदाम जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस आधा घंटे की देरी से पहुंची। ऐसे में रेलयात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी, दैनिक यात्रियों का बुरा हाल रहा।