हापुड़ में होली पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बुधवार को नमकीन, बर्फी और मिल्क केक समेत पांच खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। पिछले तीन दिन में विभाग ने 25 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। वहीं बुधवार को टीम ने जगह-जगह छापा मारकर पांच नमूने लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित एवं शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीके राठी के नेतृत्व में टीम ने कौशिक किराना स्टोर गालंद धौलाना से नमकीन का एक, राकेश मिष्ठान भण्डार से बर्फी का एक, पंडित जी मिष्ठान भंडार से मिल्क केक का एक, ग्रीन मार्ट से पापड़ का एक और आवास विकास संजय विहार में पूजा डिपार्टमेंटल स्टोर से पापड़ का एक नमूना लिया है।
जबकि, टीम ने मंगलवार को 60 किलो दूषित रसगुल्ले फिंकवाए थे। टीम ने तगासराय में बिशन मावा भंडार से रबड़ी व खोया का एक-एक नमूना संग्रहित किया और 60 किलो दूषित छैना रसगुल्ला नाले में फिंकवाकर नष्ट कराया।