हापुड़ में बरसात के बाद से डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू की जांच के लिए 20 संदिग्धों के नमूने भेजे। जिला अस्पताल स्थित लैब में इनका एलाइजा टेस्ट होगा। लार्वा खोजने का अभियान चलाया जा रहा है।
डीएमओ डॉ. सतेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में अब तक आठ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। सरकारी अस्पतालों में उपचार की सुविधा उपलब्ध है।सोमवार को कस्तला की मंढैया और परतापुर में अभियान चलाकर 30 से अधिक स्थानों पर लार्वा नष्ट कराया गया। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर गाइडलाइन जारी करता है, इसका सभी को पालन करना चाहिए। अगर लक्षण दिखाई देते हैं तो किसी अच्छे चिकित्सक को दिखाएं, झोलाछाप के चक्कर में न आएं।