जनपद हापुड़ में बहादुरगढ़ पुलिस का नया कारनामा प्रकाश में आया है। एंटी रोमियो स्क्वाड ने अलग अलग समय में प्राथमिकी दर्ज करने में एक ही गाने को आधार बनाया है। पूर्व आईपीएस व आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मामले में हापुड़ पुलिस को घेरते हुए वीडियो जारी किया है।
अमिताभ ठाकुर ने जारी वीडियो में आरोप लगाया कि बहादुरगढ़ थाने में 25 सितंबर 2022, 8 नवंबर 2022 और 21 नवंबर 2023 को तीन अलग-अलग उपनिरीक्षक अजहर हसन, प्रमोद कुमार और नितिन वर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई है। तीनों में बताया गया है कि आरोपी आजा मेरी रानी ले जा छल्ला निशानी गाना गाकर अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने पकड़ लिया। तीनों एफआईआर में बताया गया है कि पकड़े जाने पर आरोपी माफी मांगने लगा। तीनों ही मामलों में पब्लिक का कोई गवाह तैयार नहीं हुआ।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि राजेंद्र कुमार और बबीता पर फिल्माए गए इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया है। यह गीत 1969 में रिलीज हुई फिल्म अंजाना का है। उनका दावा है कि आज के कई युवा इस गाने को जानते भी नहीं होंगे। इसके बाद भी पुलिस ने छेड़छाड़ के तीन मामलों में एफआईआर की भाषा एक जैसी है, जो फर्जी कार्यवाही किए जाने की ओर इशारा कर रहा है। मामले में बहादुरगढ़ थाने के प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि तीनों ही मामले मेरी तैनाती से पहले के हैं। तीनों एफआईआर की जांच करने के बाद ही में कुछ कह सकूंगा।
एसपी अभिषेक वर्मा- ने बताया की मामले की जानकारी नहीं है। तीनों एफआईआर की जांच कराई जा रही है, जिस भी स्तर और अधिकारी से लापरवाही हुई है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।