हापुड़ में शादियों की शहनाई के बीच फिर से नोटों की कालाबाजारी का शोर सुनाई देने लगा है। सहालग सीजन में शादी वाले घरों में 10 और 20 रुपये के नए नोट की गड्डी की अधिक मांग बढ़ गई है। ग्राहक बैंकों में नए नोटों की गड्डी मांग रहे है, लेकिन बैंक अधिकारियों नए नोट उपलब्ध न होने का बहाना लेकर ग्राहकों को टरका रहे हैं। बाजार में नोटों की माला, पूजा सामग्री और फूल बेचने वालों की दुकानों पर नए नोट पहुंच रहे हैं, इससे बाजार में कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। शादी- विवाह परिवारों को मजबूरन अधिक कीमत चुकाकर नए नोट खरीदने पड़ रहे हैं।
शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में शादी वाले घरों में 10, 20, 50 और 100 के नए नोटों की गड्डियों की अधिक मांग रहती है। शहर के सराफा बाजार, चंडी रोड, मंडी पाटिया स्थित पूजा सामग्री और नोटों की माला की दुकानों पर नए नोट की गड्डियां उपलब्ध हैं। दुकानदार इनकी कालाबाजारी कर रहे हैं। 10 रुपये के नए नोट की गड्डी 1400 रुपये में मिल रही है। 20 रुपये की नोट की गड्डी के लिए ग्राहकों को 2250 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं, जबकि 50 रुपये की गड्डी पर 100 से 150 रुपये अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे हैं।
एलडीएम राजीव गुप्ता का कहना है कि उपलब्धता के आधार पर बैंक शाखाओं के माध्यम से नए नोट ग्राहकों को दिए जाते हैं। बैंकों से जानकारी जुटाई जा रही है, अगर नए नोटों की किल्लत है तो नए नोटों की डिमांड भेजी जाएगी।