हापुड़ में कोहरे के चलते ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। सुबह स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेन दोपहर को स्टेशन पहुंच रही है, ऐसे में रेलयात्रियों को सर्द हवाओ के बीच परेशान होना पड़ रहा है। शुक्रवार को सद्भावना दस घंटे तो संगम एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा अन्य ट्रेनों ने भी यात्रियों को इंतजार कराया।
मौसम की मार के कारण रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस सुबह तीन बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है, लेकिन शुक्रवार को यह ट्रेन दस घंटे की देरी से चलकर एक बजे के बाद स्टेशन पहुंची। ऐसे ही प्रयागराज से चलकर मेरठ को जाने वाली संगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से छह घंटे की देरी से पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण ट्रेनों का इंतजार करने वाले और ट्रेन में सवार यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
इसके अलावा लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटे, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस आधा घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस दो घंटे, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ की ओर जाने वाली अवध असम एक घटे, लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस तीन घंटे, जैसलमेर से काठगोदाम जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची। ऐसे में रेलयात्रियों को सर्द हवाओं के बीच ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।