हापुड़। लखनऊ रेल मंडल के शाहगंज जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण चार अक्तूबर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आनंद विहार से रक्सौल के बीच चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस चार अक्तूबर तक निरस्त रहेगी। वहीं अन्य कई ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहेगा। जिस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। मंगलवार को भी काशी विश्वनाथ व गरीब रथ एक्सप्रेस ने भी यात्रियों को घंटों इंतजार कराया।
यार्ड रिमॉडलिंग के चलते रेल यात्रियों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि रक्सौल-आनंद विहार- रक्सौल (14017/18) को चार अक्तूबर तक निरस्त किया गया और अन्य ट्रेनों का संचालन धीमी गति से किया जाएगा। ऐसे में ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
मंगलवार को नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस दो घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन दो घंटे विलंब से पहुंची।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि वार्ड में रिमॉडलिंग कार्य के चलते सद्भावना एक्सप्रेस को आगामी चार अक्तूबर तक निरस्त किया गया है।