हापुड़। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध चाकू के साथ दो युवकों को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दो युवक को थाना क्षेत्र के चेनापुरी फाटक के पास व दोयमी रोड से गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से दो अवैध चाकू बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान राजेश पुत्र लोकचरन निवासी मोहल्ला कन्हैयापुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड और विशाल उर्फ मिम्मी पुत्र सुखवीर निवासी ग्राम असौडा थाना हापुड देहात जनपद हापुड़ के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।