हापुड़ – पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने जुआ सट्टा की खाईबाडी करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से नकदी व सट्टा पर्चा आदि बरामद किया है।
रणजीत पुत्र गंगादास निवासी मोहल्ला असगरपुरा थाना देहात को थाना देहात पुलिस ने 360 रुपए नगद, सट्टा पर्चा, एक पेंसिल और एक हिसाब किताब लिखा गत्ता के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना देहात प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे सट्टे जुआरियों के खिलाफ अभियान के तहत एक सटोरिए को खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।