हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में जमीन के कब्जे को लेकर हुए खूनी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक पोर्टल से जुड़े युवक को खबर चलाना महंगा पड़ गया। इससे नाराज़ आरोपी का जब युवक से आमना-सामना हुआ तो उसने अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी।
गांव शेखपुर खिचरा में जमीन पर कब्जे को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी बीच युवक ने इस घटना की खबर चला दी, जिससे नाराज होकर आरोपी सदाकत ने गांव के एक व्हाट्सएप ग्रुप में पत्रकार के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए संदेश डाल दिया।
जिससे नाराज़ होकर आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।