हापुड़ में कान्वेंट स्कूलों में निर्धन छात्रों की पढ़ाई के लिए नए सत्र में 1112 सीटें बढ़ी हैं, शैक्षिक सत्र 2025-26 में 4312 छात्रों को प्रवेश मिलेगा। चार चरणों में छात्र आवेदन कर सकेंगे, एक दिसंबर से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। अप्रैल से पहले ही लॉटरी के जरिये छात्रों को स्कूलों में दाखिला मिलेगा।
आरटीई के तहत छात्रों को प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया में हर साल बदलाव हो रहा है। पहले तीन चरण में दाखिले होते थे, जोकि अब चार कर दिए गए हैं। इस बार की प्रवेश प्रक्रिया में काफी बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था से पूरा सत्र पटरी पर आ जाएगा। छात्रों को आरटीई के तहत एक दिसंबर से 31 मार्च तक चारों चरण पूरे कर कांवेंट स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा।
शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले ही इस बार छात्रों को प्रवेश मिल जाएगा। ताकि छात्र आसानी से पढ़ाई की मुख्य धारा से जुड़ सकें। मुख्य बात यह है कि इस बार कान्वेंट स्कूलों में आरटीई के तहत करीब 25 फीसदी सीटें भी बढ़ा दी गई हैं। जिसमे निर्धन छात्रों के दाखिले के लिए 1112 सीटे बढ़ीं है।
बीएसए रीतू तोमर- ने बताया की आरटीई के तहत पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी। नए सत्र में सीटें भी बढ़ाई गई हैं। छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। समय से चारों चरण पूर्ण होंगे।