हापुड़ /सिंभावली। चीनी मिल में क्रय केंद्रों से गन्ना सप्लाई करने वाले ट्रक और ट्रॉला संचालकों ने भुगतान न होने पर मंगलवार को जमकर हंगामा किया। 30 ट्रांसपोर्टरों ने गन्ने की सप्लाई रोक दी। जिसके कारण करीब 5 घंटे तक सप्लाई बाधित रही और पेराई रुक गई। अधिकारियों ने अब 15 फरवरी तक भुगतान करने का आश्वासन दिया है।
ट्रांसपोर्टर सलीम चौधरी ने बताया कि सिंभावली मिल पर वर्ष 2023-24 पेराई सत्र का ही करीब दो करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। इस भुगतान के लिए पिछले तीन महीने से लगातार मिल के अधिकारियों से वार्ता की जा रही थी, लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा था। जिसके बाद सभी ट्रांसपोर्टरों की बैठक में गन्ने की सप्लाई को बंद करने का निर्णय लिया गया।
भुगतान न होने पर मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे मिल में गन्ने की सप्लाई को रोक दिया गया। जिसके बाद मिल की पेराई ठप हो गई। इसके बाद अधिकारियों के साथ ट्रांसपोर्टरों की बैठक हुई। जिसमें आश्वासन के बाद सप्लाई को दोबारा बहाल कर दिया गया।
गन्ना प्रबंधक विश्वास राज ने बताया कि भुगतान के विषय में सभी ट्रांसपोर्टरों से बात हो गई है। 15 फरवरी तक पूरा भुगतान कर दिया जाएगा।