जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नेशनल हाईवे-9 पर गांव बदरखा में उत्तराखंड के अनुबंधित ढाबे पर मापतौल की टीम ने छापा मारा। ढाबा स्वामी पर दस हजार का जुर्माना लगाया है।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि गांव बदरखा में सर्विस रोड पर स्थित कान्हा श्याम ढाबा पर ओवर रेट में सामान बेचे जाने की सूचना मिली थी। जिस पर मापतौल की टीम को भेजकर कार्यवाही कराई गई। जहां कंफेक्शनरी दुकान का संचालक निर्धारित दाम से अधिक शीतल पेय और चिप्स बेचता पाया गया।
उन्होंने बताया कि 180 एमएल वाली शीतल पेय 25 रुपये की बजाए 30 और 15 रुपये वाला हल्दीराम चिप्स 20 रुपये में बेचा जा रहा था। इसी तरह हाईवे पर सामान को ज्यादा दामों में बेचकर आम लोगो की जेब ढीली करता होगा।
मापतौल इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार ने दुकानदार को पकड़ लिया और ढाबा स्वामी पर पांच-पांच हजार के दो जुर्माने लगाए। एसडीएम ने बताया कि इस तरह के ढाबों पर लगातार कार्यवाही की जाएगी।