हापुड़। रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब आरपीएफ के एक जवान ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से एक यात्री की जान बचाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के आने के दौरान एक यात्री के पैर प्लेटफॉर्म पर लटक गए और संतुलन बिगड़ने से ट्रेन की बढ़ती रफ्तार के साथ यात्री घसीटता चला गया।
वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के खतरनाक गैप में गिरने ही वाला था कि तभी आरपीएफ के हेड कांस्टेबल आयेंद्र कुमार ने बिना समय गंवाए तेजी से दौड़कर उसे खींच लिया।
उनकी इस बहादुरी ने एक परिवार को उजड़ने से बचा लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग भी आरपीएफ जवान के इस साहसी कार्य की सराहना कर रहे हैं।