हापुड़ में एसपी ने पुलिसकर्मियों को सख्ती से रूट डायवर्जन का पालन कराने के निर्देश दिए है। सावन के तीनों सोमवार को रूट डायवर्जन किया जाएगा।
कांवड़ यात्रा को देख पुलिस ने अगले तीन सोमवार को छोटे बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट किया है। हाईवे-9 पर छोटे वाहनों का भी संचालन नहीं होगा।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने पुलिसकर्मियों को सख्ती से रूट डायवर्जन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
चार अगस्त को दोपहर 12 बजे से पांच अगस्त को शाम छह बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। चौथे सोमवार के लिए 11 अगस्त की दोपहर 12 बजे से दिनांक 12 अगस्त की शाम छह बजे तक और पांचवें सोमवार के लिए 18 अगस्त से दिनांक 19 अगस्त की शाम छह बजे तक हल्के व भारी वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा।