जनपद हापुड़ में गढ़ गंगा कार्तिक मेले के लिए पुलिस ने हाईवे -9 पर भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। हाईवे-9 पर 23 से छह दिन तक भारी वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा
गढ़ गंगा कार्तिक मेले के लिए पुलिस ने जनपद से बाहरी हिस्सों से आने वाले और जिले से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रूट डायवर्जन का प्लान जारी किया है। 23 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 29 नवंबर की रात 12 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा।
यातायात प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि यह योजना फिलहाल भारी वाहनों ट्रकों, बसों और अन्य व्यावसायिक वाहनों के लिए है। छोटे वाहनों जैसे कार आदि के लिए मेले में भीड़ की स्थिति को देखते हुए डायवर्जन को लागू किया जाएगा।