जनपद हापुड़ में कांवड़ यात्रा के लिए जिले में आज रात से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। अब हाईवे-9 पर भारी वाहनों का संचालन नहीं होगा। कांवड़ यात्रियों व वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
एसपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान 750 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। सभी पुलिसकर्मियों को उनके दायित्व के बारे में समझा दिया गया है। कांवड़ के लिए जिले में एएसपी मुकेश चंद मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जबकि पांच जोन की जिम्मेदारी पांच क्षेत्राधिकारियों को दी गई है।
वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए हाईवे बार्डर पर रूट प्लान से संबंधित बोर्ड लगाए गए हैं। इनके माध्यम से वाहन चालक बदले हुए रूट प्लान की जानकारी कर सकेंगे। इसके अलावा एसपी अभिषेक वर्मा ने कांवड़ यात्रा में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए।
पुलिसकर्मियों के अलावा 350 पुलिस मित्र भी तैनात किए गए हैं। जिले में 30 अस्थाई चौकियां और 34 पिकेट लगाई गई हैं। चौकियों पर पुलिसकर्मी आधुनिक उपकरणों से लैस रहेंगे। रात व बारिश के मौसम के लिए रेन कोट, रिफ्लेक्टर जैकेट, लाइट रॉड आदि से लैस किया गया है। बृहस्पतिवार रात से ही इनकी ड्यूटी शुरू कर दी गई हैं।